मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है बिहार के भागलपुर से हैं जहां मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र मैं रविवार की सुबह 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई मृतकों के परिजनों ने बताया प्रेम प्रसंग मैं युवक की हत्या की गई है पुलिस ने इस मामले एफ आई आर दर्ज कर ली है जानकारी के मुताबिक श्लोक गांव की लड़की से उसका प्रेम प्रसंग था दोनों को अलग करने के लिए गांव में पंचायत बैठी थी पंचायत के बाद 1 वर्ष पूर्व लड़की की शादी लाल मठिया थाना क्षेत्र नसरतखानी में हुई थी। लेकिन लड़की उसे शादी के बाद ही मिलती थी। शनिवार सुबह दीपक भागलपुर सरस्वती मेला देखने जाने की बात कहकर घर से निकला था शाम 7:00 बजे तक उसके मोबाइल पर भागलपुर मैं दोस्त के साथ होने की बात कही नहीं विश्वास है कि उसी लड़की के परिवार वालों ने उसे फुसलाकर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी मृतक के पिता ने बताया कि दीपक के पीठ पर कई जगह रोड से मारने का भी निशान है।