मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने कार्यक्रम को खत्म कर कर दिल्ली रवाना होते हुए प्रमुख एमआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन चार राउंड फायरिंग हुई है ओबीसी ने खुद टूट कर गाड़ी पर गोलीबारी का दावा किया है आपको बता दें कुछ ही देर पहले ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई 4 राउंड फायरिंग भी हुई तीन चार लोग थे सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए मेरे गाड़ी पंचर हो गई लेकिन मैं दूसरे गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया हम सब खुश हैं अलहमदु लिलाह वही ओवैसी के गाड़ी चलने पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि पिलखुआ प्लाजा पर गोली चलने की बात कही जा रही हैं हम सीसी टीवी देख रहे हैं इस रूट पर ओवेसी काफिला जा रहा था कुछ लोग आपसी बस में थी इतनी जानकारी मिली थी फिलहाल कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है ।