बलरामपुर/ कटिहार :- बलरामपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय सहायक शिक्षक मो सादिक अनवर का विदाई समारोह का आयोजन किया गया है श्री अनवर मध्य विद्यालय महिशाल में दो साल का सेवा दिया जो उत्कृष्ट रहा । उनके विदाई समारोह में सभी शिक्षक खुशी मन बिदाई दी।मोके पर राजू लाल चौधरी, जगन्नाथ दास, बसन्त कुमार दास, युगल किशोर दास ,नरेंद्र कुमार, अमित कुमार, कुमारी पुष्पा, शाहीन परवीन, शिशिर कुमार सिंह, बबिता कुमारी, बलदेव बौसाक, प्रवीण कुमार दास, शैलेस कुमार दास, ओमप्रकास सिंह, महंत दास, दीपनारायन सिंह,प्रणव कुमार दास, जयशंकर कुमार दास, कपिलदेव दास, रतन लाल दास आदि उपस्थित थे।