मिथिला हिन्दी न्यूज बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) 10 मार्च को राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी करेगा। राज्य के 85% एमबीबीएस सीटों पर फर्स्ट राउंड एडमिशन के बाद 260 सीटें खाली रह गई थी इन सीटों पर एडमिशन सेकंड राउंड के तहत होगा राज्य में 85% कोटे के तहत 1121 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन होना है।इसके बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी नीत 2021 काउंसलिंग के लिए मैप ऑफ राउंड के लिए चॉइस फिलिंग प्रतिक्रिया 7 मार्च से शुरू कर देगा चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया mcc.Nic.in पर जाकर कर सकते हैं मैप ऑफ राउंड रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को 7 मार्च तक ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा फास्ट व सेकंड राउंड काउंसलिंग के रिक्त 20 सीटों की भरने के लिए एनसीसी की ओर से मैप ऑफ राउंड के व्यवस्था की गई है इसके बाद स्तरे वैकेंसी की आयोजन की जाएगी।