मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां बिहार दिवस में कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चे बीमार हो गए हैं पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बीमार बच्चों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। विभिन्न जिलों से आए बच्चे बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। फूड प्वाइजन के कारण 100 से ज्यादा बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से बीमार बच्चों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज जारी है।