मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार बोर्ड आज 10वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान करने वाला है. कुछ ही देर बाद मैट्रिक के छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने करियर की दिशा तय करेंगे. वह आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में से किसी एक स्ट्रीम का चयन करेंगे. बहुत से विद्यार्थी 10वीं के बाद ही प्रोफेशनल कोर्स की राह पकड़ लेंगे. आज दोपहर 1 बजे फैसला हो जाएगा कि किस विद्यार्थी की मेहनत कितनी रंग लाई है. वैसे बताया जा रहा है कि इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट पिछले सालों की तुलना में बेहतर रहेगा. सुत्रो के मुताबिक बिहार बोर्ड ने स्टूडेंट्स को ग्रेस अंक देने का फैसला किया है और नए नियमों के आधार पर ही रिजल्ट बनाया है. ग्रेस मार्क्स पर बिहार बोर्ड के फैसले के अनुसार छात्रों को 8 फीसदी अंक तक ग्रेस मिलेगा. वहीं डिविजन में कुछ अंक से छूटने पर छात्रों को 5 अंक या कम का लाभ दिया जाना है. इससे विद्यार्थियों के कुल पास प्रतिशत में इजाफा होना तय है. बिहार बोर्ड द्वारा रेगुलेशन 10 में 2 बदलाव किए गए. पहले बदलाव संशोधन में अगर कोई कुल 75 फीसदी अंक हासिल करता है, लेकिन किसी एक विषय में अधिकतम 10 अंकों से अनुत्तीर्ण है. अगर वह किसी रेगुलेशन के तहत पास नहीं हो सकता है, उसे तय अंक देकर निर्धारित श्रेणी में पास घोषित किया जाएगा. रेगुलेशन 10 (2) के अंतर्गत अगर कोई स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन या सेकेंड डिविजन का अंक हासिल करने में अधिकतम 5 अंक से चूक रहा होगा तो उसे ग्रेस अंक देते हुए उच्चतर श्रेणी में पास घोषित किया जाएगा. मतलब 500 अंकों की परीक्षा में अगर कोई विद्यार्थी 295 अंक हासिल करता है तो उसे 5 मार्क्स का लाभ देते हुए फर्स्ट डिविजन में पास घोषित किया जाएगा. इसी प्रकार, अगर कोई 220 मार्क्स पाता करता है, तो उसे 5 मार्क्स का लाभ देते हुए सेकेंड डिविजन से पास किया जाएगा.