मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ रही है दरभंगा से जहां घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी बाजार में होलसेल किराना दुकान में नकाबपोश में शुक्रवार की रात 9:00 बजे भीषण डकैती की। हथियार के बल पर करीब 12 लाख रुपए लूट लिए लूट की घटना का अब लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दुकान के मालिक राधेश्याम झा अकेले डकैतों से जूझते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि डकैत सहरसा की तरफ से आए थे इस क्षेत्र में पहले भी लूट और डकैती की ऐसी घटनाएं हो चुकी है इसकी वजह से व्यापारियों और आम लोगों में शोक का माहौल है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। हथियार के बल पर नकाबपोश डकैत रात के 8:30 बजे ज्वालामुखी किराना स्टोर में घुसते हैं और पहले दुकान के स्टाफ कर लेते हैं उसके बाद दुकान के मालिक राधेश्याम हथियार के बल पर हटाने की कोशिश करते हैं लेकिन राधेश्याम वहां से नहीं हटे हैं।