मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के भागलपुर गुरुवार की रात एक-एक करके कई धमाके हुए इस धमाके में अब तक सबसे बड़ा अपडेट यह है अब तक मिली जानकारी के अनुसार दर्जन भर लोग जख्मी हैं साथ ही 12 लोगों के मारे जाने की भी सूचना है।स्थानीय लोगों के मुताबिक शब-ए-बारात के लिए घर में बम बनाया जा रहा था, जिसको लेकर ये ब्लास्ट हुआ है। घायल निर्मल ने भी इसकी पुष्टि की है। डीआईजी सुजीत कुमार का कहना है कि FSL की टीम जांच कर रही है इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का विस्फोट था। आपको बता देंकाजवली चक में बम ब्लास्ट से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। किसी की छत गिर गई है। किसी की खिड़की में लगा शीशा टूट गया है। वहीं, स्थानीय रमेश कुमार ने बताया कि इतनी जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ कि पहले कभी भी इतनी जोर से आवाज नहीं हुआ था। ब्लास्ट होने के बाद सड़कों पर पूरी तरह से बारूद का धुआं भर गया।