मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है आरा से जहां सोमवार को दिनदहाड़े करीब 13 लाख लूट लिया गया है जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में सम्मिलित हो गया है। वीडियो के अनुसार अपराधी पांचवी संख्या में हथियारबंद बैंक में घुसते ही कर्मचारियों का मारना शुरू कर दिया। हथियार के बल पर कर्मचारियों और ग्राहकों को हैंडसआप करने के लिए कहा इसी बीच दूसरे लुटेरे काउंटर नंबर 1 के अंदर घुस गए 13 लाख के आसपास लूट की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हालांकि इस दौरान बैंक कैसियर मनोरमा देवी ने साहस दिखाया समय पर इमरजेंसी सायरन बजा दिया तो लुटेरों को रुपए से भरी अटैची लेकर ही भागना पड़ा मनोरमा देवी ने बताया कि करीब 23 लाख रुपए स्टॉक रूम की चेस्ट में रखे हुए थे उन्होंने कहा कि लुटेरे को देख देख करके भरी अटैची लेकर भागना चाहती थी लेकिन लुटेरों ने छीन लिया। पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर हर एंगल से छानबीन की जा रही है।