सवागत में पटना इसकोन के महात्मा हरि केशवदास, कानर एस के सिन्हा, शिव कुमार जी अदि उपस्थित थे ।4 राज्यों में भाजपा की जीत एवं सन्यासी योगी जी को उत्तर प्रदेश के दुबारा मुख्य मंत्री के शपथग्रहण के बाद खुशी मनाते हुए मां की रसोई द्वारा पटना सहित कई अन्य राज्यों में मां की रसोई भोजन का आयोजन किया गया। ज्ञात है कि इस चुनावी कार्यक्रम में डॉ विनय बिहारी भैया अपने 2 दर्जन साथीयो के साथ निरंतर 54 दिनों तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में मतदाताओ को हिंदुत्व की तरफ गोलवंद कर भाजपा के जीत में गिलहरी की छोटी भूमिका का सौभाग्य प्राप्त की।
पहली बार भारतवर्ष के 2022 चुनाव परिणाम हिन्दूतव के नाम - डॉ बिहारी भैया
0
March 26, 2022