मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर प्रदेश चुनाव रिजल्ट अपडेट्स...
भाजपा 230
सपा 112
बसपा 05
कांग्रेस04
अन्य02
बड़ी खबर
=सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- इम्तिहान बाकी है अभी, हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का.
=यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रुझानों पर पहली प्रतिक्रिया दी है.
जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है
= उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी के शुरुआती 70 मिनट के रुझानों में भाजपा 150 सीटों के पार पहुंच गई, सपा 82 पर है। भाजपा पूर्वांचल और अवध में आगे, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसे सपा से कड़ी टक्कर मिल रही है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं।
=दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब यूपी में तस्वीर धीरे धीरे साफ होने लगी है. अबतक के रुझान बताते हैं कि यूपी में सीएम योगी की वापसी तय है. जानिए कौन कितनी सीटों पर आगे.