बिहार के सीतामढ़ी जिले से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां व्यापारी के घर भीषण डकैती हुई है। जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी में व्यापारी के 5 साल के पोते के सिर पर बंदूक रखकर डकैत सोने चांदी जेवर समेत 40 लाख लूट कर ले गए। करीब 2 घंटे तक घर में रहे और एक-एक कमरे की तलाशी ली डकैती के पास जाते जाते 3 गम भी मारे ताकि उनका पीछा कोई ना कर सकें। हालांकि डकैतों का घर में घुसने का फुटेज बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बुधवार रात करीब 1:30 बजे मेन दरवाजे के फांग कर अंदर घुस गए इसके बाद 5 साल की मासूम के ऊपर बंदूक तान दिया डकैत ने सभी कमरे में एक-एक करके बंद कर दिया । डकैत ने घर के हर कमरे में जा जाकर जेवरात और सामान समेत 40 लाख की डकैती कर फरार हो गए। व्यापारी ने कहा क्योंकि भाषा थोड़ी अजीब थी आपस में जो बात कर रहे थे कुछ समझ नहीं आ रहा था हो सकता है तो कोडिंग वर्ड था। वहीं पुलिस को पता चला तो आनन-फानन में पहुंच कर पूरे मामले को जांच की यहां तक की डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया डॉग स्क्वाड घटनास्थल से नेपाल बॉर्डर पर जाकर रुक गया एसएसबी के अनुसार सभी हथियारबंद डकैत घटना को अंजाम देकर नेपाल फरार हो गए।