अपराध के खबरें

अनोखा विवाह 5" का आयोजन अभिलाषा गार्डेन चिपुरा संपतचक में

अनूप नारायण सिंह 

पटना।वैष्णो स्वावलंबन एवम विकलांग अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2016 से आयोजित दिव्यांगों का सामुहिक "अनोखा विवाह" का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 23 अप्रैल 2022 को "अनोखा विवाह 5" का आयोजन अभिलाषा गार्डेन, चिपुरा संपतचक में किया जाना निर्धारित हुआ है । जिसकी तैयारी से संबंधित जानकारी साझा करते हुए वैष्णो स्वावलंबन की सचिव एवं विकलांग अधिकार मंच की अध्यक्षा कुमारी वैष्णवी ने कहा कि वर्ष 2016 में जब इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई तब ज्यादातर लोगों की मानसिकता नकारात्मक होती थी, उनके द्वारा भिन्न-भिन्न तरह के सवाल किये जाते थे और अब लगातार इस "अनोखा विवाह" सम्पन्न होने के पश्चात दिव्यांगजनों के विवाह एवं गृहस्थ जीवन को लेकर समाज की अवधारणा में बहुत सकारात्मक सुखद बदलाव आया है। पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित डॉ किरण शरण ने बताया कि विकलांग अधिकार मंच द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणादायक है जहां लोग दिव्यांग जनों को बोझ समझते हैं वहीं यह संस्था उनके अधिकार व मान सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहती है। डॉ श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बाधामुक्त तरीके से सुरक्षा व्यवस्था के साथ इस "अनोखा विवाह" को सम्पन्न किया जाएगा । ममता सिन्हा ने इस विवाह के संदर्भ में बताया कि यह विवाह जाति, धर्म एवं दहेजप्रथा के बंधनों से परे है, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र से गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं का सहयोग मिलता रहा है। संस्था की सदस्या ममता भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी दहेज़प्रथा को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं एवं दहेजमुक्त विवाह को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं, वहीं हमारी संस्था के द्वारा जाति धर्म एवं दहेज से मुक्त दिव्यांगजनों के लिये वर्ष 2016 से हीं इस कार्यक्रम का आयोजन कर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी के सोंच को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाया जा रहा है ।  
इस कार्यक्रम के तैयारी के सम्बन्ध में अन्य विस्तृत जानकारी विवाह के 10 दिनों पूर्व आयोजित होने वाले प्रेस वार्ता सम्मेलन में साझा की जायेगी । इस मौके पर दीपक, आदर्श, प्रेम कुमार, अभिनव, आलोक, सीमा, रासराज एवं मंच के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live