अपराध के खबरें

आधी रात बम के धमाकों से दहल उठा भागलपुर, तीन मकान ध्वस्त, 7 की मौत

संवाद 
भागलपुर। आधी रात को भागलपुर का काजवलीचक इलाका बम के धमाके से थर्रा उठा। जहां दस मिनट के अंदर एक दोमंजिला मकान व तीन पक्के घर जमींदोज हो गए। वहीं धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के करीब पांच किलोमीटर के दायरे में मलबा बिखर गया। विस्फोट भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक के एक घर के अंदर हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मकान टूट गए. बम धमाके (Bomb Blast in Bhagalpur) में 7 लोगों की मौत की जानकारी मिली है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है.


तातारपुर इलाके में हुई घटना

जानकारी के अनुसार तातारपुर थानाक्षेत्र के काजवलीचक स्थित नवीन आतिशबाज के घर गुरुवार की रात 11.30 बजे हुए भीषण धमाके में दो मंजिले मकान के परखचे उड़ गए. पूरा मकान जमींदोज हो गया. धमाके में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. धमाके की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

धमाके से जमींदोज हुआ मकान

धमाका इतना जोरदार था कि बिल्डिंग पूरी तरह से ध्वस्त होकर जमींदोज हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धमाका इतना जबरदस्त था कि तीन मकान ध्वस्त हो गए. वहीं आस-पास के कई मकानों के दीवारों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. ध्वस्त हुए मकान का मलवा घटनास्थल से करीब 200 से 300 मीटर तक छिटका दिखा.

बम बनाने का धंधा करते थे- पड़ोसी

घटना कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान की है. इस ब्लास्ट से एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया. वहीं आसपास के एक-दो मकान भी इससे क्षतिग्रस्त हुए हैं. डीआइजी ने घटना की जांच के लिए FSL की टीम को भी लगाया ताकि विस्फोटक के प्रकार का पता लगाया जा सके. पड़ोसी पिंकी की माने तो जमींदोज हुए मकान वाले पटाखें बम बनाने का धंधा करते हैं. पड़ोसी युवक यूसुफ ने आरोप लगाया कि मकान वाले बम बनाने का धंधा करते हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live