मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार बोर्ड की तरफ से इंटर के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। इस बार दो रिकॉर्ड बने। कोरोना काल में देश में सबसे पहले रिजल्ट घोषित किया है। परीक्षा के 29 दिन बाद ही रिजल्ट घोषित किया गया है। इस बार इंटर का रिजल्ट 80.15% रहा है, जो पिछले साल 78.04% की तुलना में 2.11% अधिक है। इंटर का रिजल्ट 2017 के बाद से लगातार बेहतर हो रहा है।टॉपरों की सूची
आर्ट्स में वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज के संगम राज ने 482 (96.4 फीसदी) अंकों के साथ टॉप किया। यूडीएम गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार की श्रेया कुमारी 471 (94.2 फीसदी) अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर गुरुकुल एसएस स्कूल, मधेपुरा की रितिका रत्ना रहीं जिन्होंने 470 (94 फीसदी) अंक हासिल किए।