अपराध के खबरें

नानपुर के लाल ने किया कमाल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 85% अंक अर्जित कर बना नानपुर टॉपर

सवांदाता नानपुर 
नानपुर,सीतामढ़ी (मिथिला हिंदी न्यूज़) आज बिहार बोर्ड  द्वारा शाम 3  बजे मैंट्रिक का परिणाम 37 दिन बाद  जारी किया जिसमे जिसमे पुपरी अनुमंडल के नानपुर प्रखण्ड के दिव्यम राज  ने 425 अंक लाने वाले विद्यालय के टॉपर  के साथ नानपुर टॉपर बने ।  वही स्टडी कैम्पस के छात्र जैसे दिव्यम राज , संजना कुमारी  ,पायल कुमारी ,आकांक्षा  जायसवाल ,मो.तौसिफ  इत्यादि दर्जनों छात्रों  ने 75% से अधिक अंक हासिल किये। 
 वहीं प्रेसवार्ता में दिव्यम राज ने अपनी सफलता के श्रेय मुख्य रूप से अपने माता-पिता , दीदी तथा स्टडी कैंपस के निर्देशक बादल राज को दिया उन्होंने कहा की अगर सच्चे मन से कुछ करने का ठान ले तो सारी कुदरत उनको एक करने में लग जाते है वहीं मेरे साथ हुआ। दिव्यम ने अपनी पढ़ाई गाँव में रहकर ही पूरा किया साथ मे उसने कहा की मैं आगे चलकर  इंजीनियर  बनना चाहता हु। वही विदित है कि  स्टडी कैम्पस ने एक बार  नानपुर में अपनी रिकॉर्ड कायम रखा और सबके ज्यादा मैट्रिक तथा इंटर में प्रथम श्रेणी से पास कराने वाला नंबर वन संस्थान नानपुुर का  बना।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live