मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर बिहार के सियासत से जहां बोचहां सीट पर बीजेपी और मुकेश सहनी में घमासान मचा हुआ था. आख़िरकार बीजेपी ने मुकेश सहनी को झटका देते हुए बोचहां विधानसभा सीट से बेबी कुमारी को प्रत्याशी बनाया है. बोचहां विधानसभा सीट के अलावे बीजेपी ने वेस्ट बंगाल की बालीगंज, महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ और वेस्ट बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है. संजय जायसवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी बोचहां विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव हेतु श्रीमती बेबी कुमारी के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.हार्दिक बधाई और अग्रिम शुभकामनाएँ.
बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट VIP विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई है. जिस पर उपचुनाव हो रहा है. मुकेश सहनी और बीजेपी दोनों इस सीट पर अपना दावा ठोंक रहे थे. बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने दावा किया था कि बोचहां विधानसभा सीट से VIP का ही उम्मीदवार होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसकी घोषणा करेंगे. जबकि बीजेपी ने मुकेश सहनी को बड़ा झटका देते हुए बोचहां विधानसभा सीट से बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
बतातें चलें कि बिहार के बोचहां समेत चार राज्यों की पांच सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने एक लोकसभा और चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक 12 अप्रैल को मतदान जबकि 16 अप्रैल को मतगणना होगी. बोचहां विधानसभा सीट वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई है. जिस पर उपचुनाव हो रहा है।