अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज पटना।बिहार के चर्चित युवा व्यवसायी व समाजसेवी दानिश मलिक को आईए प्रेरित करें बिहार अभियान के प्रथम वार्षिकोत्सव पर किया गया युवा उत्प्रेरक सम्मान से सम्मानित बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव विकास वैभव ने किया सम्मानित। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दानिश मलिक जैसे युवा ही सही मायने में बिहार में बदलाव की बड़ी लकीर खींच सकते हैं जो अभाव में रहते हुए बिहार का मान सम्मान अपने कार्य क्षेत्र में बढ़ा रहे हैं चिंता नहीं चिंतन की अवधारणा पर प्रारंभ किया गया यह आईए प्रेरित करें बिहार अभियान में ऐसे युवाओं की भागीदारी काफी अहम है विदित हो कि दानिश मलिक बिहारशरीफ के रहने वाले हैं रियल एस्टेट और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में अल्प समय में ही राष्ट्रीय ख्याति के व्यक्तित्व बन गए हैं समाज सेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने कल अनुकरणीय कार्य किया है बिहार शरीफ से मेयर का चुनाव लड़ने की चर्चा हैं।