●सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हुआ धरना-प्रदर्शन
पटना.....बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले दिनांक:-23.03.2022 से पटना के गर्दनीबाग मे प्रारंभ हुआ धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम सकारात्मक वार्ता के बाद हुआ समाप्त।
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम अपने नियत समयानुसार दिन के 11:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमे सूबे के सभी जिलों के हजारों अप्रशिक्षित शिक्षक सामिल हुए एवं अपने मांगो को लेकर आवाज बुलंद किए।
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि विगत दो वर्ष से इन अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन बाधित है जिससे इनके समक्ष भारी संकट आ खड़ा हुआ है।
श्री सिंह ने कहा कि रूपए के अभाव मे बच्चो की पढ़ाई के साथ-साथ मां-बाप की ईलाज के लिए इनके पास रूपए तक नही है।अगर सरकार इनके मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नही करती है तो हम आने वाले समय मे इससे भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रदेश प्रवक्ता-मशकूर आलम एवं मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि जबतक सरकार अप्रशिक्षित शिक्षकों का दो वर्ष से बाधित वेतन भुगतान एवं सेवामुक्त अप्रशिक्षित शिक्षक को पुनः सेवा मे बहाल नही करती है तबतक हम चैन से नही बैठेंगे।
धरना-प्रदर्शन के क्रम मे मुख्यमंत्री सचिवालय से वार्ता के लिए बुलाया आया जिसके लिए सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों से विचारोपरांत एक शिष्टमंडल कमिटी बना जिसमे संघ के प्रदेश अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह प्रवक्ता-मशकूर आलम पूर्वी चम्पारण मीडिया प्रभारी-विनोद कुमार पाण्डेय एवं शिक्षक रणधीर कुमार प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सचिवालय गए जहां उनकी वार्ता उप सचिव श्री मनोज कुमार जी से हुई।उप सचिव महोदय ने आश्वस्त किया कि विभागीय स्तर पर विचारोपरांत बहुत जल्द अप्रशिक्षित शिक्षकों के मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा और इनके मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समाधान किया जाएगा।