मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है विकासशील इंसान पार्टी की सुप्रीमो और बिहार सरकार के पशु संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश साहनी को मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दिया गया है। शुरू से हवाले से खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से अनुशंसा कर दी है। बता दें कि 23 मार्च को विकासशील इंसान पार्टी के तीनों विधायक ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था इस घटनाक्रम के बाद मुकेश साहनी के नीतीश मंत्रिमंडल में बरकरार रहने को लेकर तलवार लटक रही थी हालांकि सहानी ने अगले ही दिन स्पष्ट कहा कि वह सरकार में मंत्री बने रहेंगे या फिर बर्खास्त होंगे इसका फैसला मुख्यमंत्री लिख करेंगे।