मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर से जहां ताजपुर रतनपुर चौर से युवक का शव बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक चंदौली निवासी मनीष का गांव में कुछ युवकों से किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी शनिवार शाम घर के पास ही हनुमान मंदिर के पास खड़े मनीष बाइक से आए दो युवकों के साथ चलने को कहा। लेकिन मनीष इनकार करने पर दोनों युवकों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए। यह घटनाक्रम देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उसे घर वाले को दिए जिस पर अब घर वालों ने इसकी जानकारी वेणी पुलिस को दी। पुलिस उसकी खोज में जुटी ही थी। तभी सूचना मिली कि मुसाफिर थाना क्षेत्र के ताजपुर रतनपुर चौर एक युवक का शव है। यह शब किसी और का नहीं मनीष का निकाला। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया ग्रामीणों का कहना है कि छोटी बात को लेकर उसकी हत्या की गई 19 मनीष को ले जाने वाले बाइक सवार दो युवकों की खोज में जुटी हुई है । बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद सब परिजन को सौंप दिया गया है बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है।