मिथिला हिन्दी न्यूज :- दीपक हमारी खबर आ रही है दरभंगा से लहेरियासराय थाने के सैदनगर के पास बड़ी वारदात हुई है । रेडिएंट कंपनी का कैशियर जटा शंकर बैग में कंपनी का पैसा लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही खून से लथपथ जटाशंकर सड़क पर गिर गये। इसके बाद अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। गोली लगने से जख्मी जटाशंकर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े हत्या और लूट की वारदात की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। SDPO सदर कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि लूट कितने की हुई है, अभी कन्फर्म नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। वहीं दिनदहाड़े हत्या और लूट की इस वारदात के बाद लोगों में आक्रोश है।