मिथिला हिन्दी न्यूज :- गर्मी के मौसम ने इस बार समय से पहले दस्तक दे दी है। सुबह से ही तेज धूप और गर्मी के कारण जनजीवन बेहाल हो उठा है। दोपहर में सड़कों पर निकलने में लोगों का पसीना छूट रहा है। मौसम के मिजाज को देखते हुए आप दा प्रबंधन विभाग में अलर्ट जारी किया है साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के विशेष रूप से सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। दूसरी तरफ से अस्पताल पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा है। आपदा प्रबंधन विभाग ने पत्र जारी करके कहा है कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है बिहार में इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है लू चलती है इसका आम जीवन पर पड़ता है खासकर बच्चों और गर्भवती पर इसमें परेशानी होती है और पीने के पानी पर भी संकट हो जाता है ।इसलिए सभी लोग लू के पहले चेतावनी दें और आग लगने की घटनाओं को देखते हुए जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है। बताया गया है कि स्कूल के गर्मी छुट्टी से पहले छुट्टी कर सकती है।