अपराध के खबरें

नवादा के शिक्षाविद अनुज सिंह का अश्लील एमएमएस वायरल, शिक्षाविद ने कहा वीडियो एडिट कर बदनाम करने की साजिशझूठा वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ अनुज सिंह ने किया नगर थाने में मुकदमा दर्ज



आलोक वर्मा
नवादा : नवादा के शिक्षाविद व मॉडर्न स्कूल के निदेशक अनुज कुमार का अश्लील एमएमएस वायरल होने पर जिले में रविवार को हलचल मच गया. हालांकि हम इस बातों की पुष्टि नहीं करते हैं । शिक्षाविद ने कहा वीडियो एडिट कर बदनाम करने की साजिश किया गया है , जिसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया है.
बताया गया है कि मॉडर्न ग्रुप के संस्थान एवं उसमें कार्यरत कर्मी और निदेशक की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान कुछ असामाजिक किस्म के लोगों द्वारा गिरोह अथवा जमात बनाकर एक साजिश के तहत माडन ग्रुप के संस्थान और उनके निदेशक अनुज सिंह की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से हमेशा झूठा ऑडियो एवं वीडियो वायरल करने की कोशिश की जाती रहती है. इसी क्रम में एक झूठा वीडियो मोबाइल ऐप से बना कर एक सोची समझी साजिश के तहत सोशल मीडिया में दिया जा रहा है, जो असामाजिक तत्व के लोगों जिसका संरक्षण सफेदपोश के लोग का है.  इसलिए वीडियो वायरल करने वालों पर अनुज सिंह के द्वारा मुकदमा थाने में दर्ज की गई है.  एफआईआर में लिखा गया है कि मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के पदाधिकारी एवं कर्मचारी को असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा बदनाम करने की गहरी साजिश होती रहती है और वीडियो वायरल न करने के नाम पर मोटी रकम मांगी जाती है. जिससे संस्थान के पदाधिकारी एवं कर्मचारी का जान माल का खतरा बना रहता है. तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है और गिरोह के अन्य सहयोगियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है. मॉडर्न ग्रुप के निदेशक से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह वीडियो झूठा व गलत नियत से बदनाम करने और छवि को खराब करने की कोशिश है. पहले भी कई बार असामाजिक किस्म के लोगों द्वारा ऐसा किया गया है क्योंकि मॉडर्न ग्रुप की छवि से गलत लोग परेशान हैं. सभी जानते हैं कि मॉडर्न जिला का शान है और शैक्षणिक रूप से जिला में  मॉडर्न ग्रुप की संस्थाएं शिक्षा और रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है इसीलिए राजनीतिक द्वेष से बदनाम करने की कोशिश होती रहती है.  समाज एवं जिला के अधिकतर लोग का सहयोग एवं आशीर्वाद मॉडर्न शैक्षणिक समूह को प्राप्त है, परंतु कुछ लोग जिला को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं ताकि अच्छे लोग अच्छा काम ना करें. यह गंभीर विषय है इसलिए असामाजिक किस्म के ऐसे लोगों पर कडी कार्रवाई कर उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live