प्रिंस कुमार
शिवहर-----शिवहर प्रखंड के चमनपुर पंचायत में मुखिया मुकेश कुमार सिंह एवं उनके भाई शिक्षक विजयेश कुमार सिंह उर्फ दिलीप कुमार सिंह के द्वारा उनके आवासीय परिसर में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर रंगों का त्योहार होली पर्व मनाया है।
होली मिलन समारोह में पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन, शिवहर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद,जदयू जिला अध्यक्ष कमलेश पांडेय शिक्षक संघ के सचिव शंकर प्रसाद सिंह, मुखिया बदामी देवी के पति भिखारी राय, मुखिया पति अविनाश कुमार रावत,पत्रकार बंधु सहित उनके शुभचिंतकों एवं पंचायत के सैकड़ों निवासी मौजूद थे।
मुखिया मुकेश कुमार सिंह और शिक्षक दिलीप कुमार सिंह के द्वारा आए हुए प्रत्येक लोगों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी तथा भोज का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।