मिथिला हिन्दी न्यूज :- मुजफ्फरपुर जिला के मुख्य मार्ग कठमलिया गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गई जिसमें कोचिंग जा रहे हैं 2 छात्रों को रौंद डाला जिसमें दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतक दोनों छात्रों की पहचान शिकार गंज थाना क्षेत्र के शिकार गंज गांव निवासी नजरे आलम के पुत्र असरारुल हक और खुर्शीद आलम के पुत्र शाहिद अनवर के रूप में की गई। दोनों छात्र साइकिल पर सवार होकर कोचिंग सेंटर पर ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे इसी बीच दोनों छात्र ट्रक के चपेट में आ गए जिसके कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त मुख्य मार्ग पर जमकर हंगामा करने लगे प्रदर्शन कर किए। गुस्साई भीड़ का कहना था कि सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है मरम्मत के नाम पर ठेकेदार ने ईद का टुकड़ा रोड पर बगल में गिरा दिया जिसे दोनों छात्रों की संतुलन बिगड़ गया और ट्रक के चपेट में आकर मौत हो गई।