अनूप नारायण सिंह
पटना। मल्टीनेशनल फार्मेसिस्ट कंपनी एबार्ट इंडिया लिमिटेड का सेमिनार पटना के चमक या होटल में संपन्न हुआ इस सेमिनार में मिनिमल इनवेसिव माइक्रो सर्जरी इन कोलो प्रॉक्टोलॉजी विषय पर देश भर से जुटे 125 ख्याति प्राप्त चिकित्सकों ने भाग लिया सेमिनार में भाग लेने वाले डॉक्टर प्रोफ़ेसर प्रियरंजन सचिव एस आई तब तक प्रोफ़ेसर इकबाल अहमद डॉक्टर कर्नल अहमद अंसारी डॉ सी एम नारायणपुर से सर मनोज कुमार डॉक्टर आलोक अभिजीत प्रमुख थे। कंपनी के प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार शाही ने बताया कि इस सेमिनार में अबॉर्ट इंडिया लिमिटेड के बैनर तले कोलो प्रॉक्टोलॉजी पर विस्तार से चर्चा हुई। बिहार में इससे जुड़ी समस्या पर भी चर्चा की गई। आगत अतिथियों को कंपनी के तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।