मिथिला हिन्दी न्यूज :- महाशिवरात्रि का त्योहार शिव भक्तों के सिर चढ़ बोल रहा है। सभी ओर बम-बम भोले-हर हर महादेव की गूंज बनी हुई है। सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर हो या दरभंगा मधुबनी चाहे समस्तीपुर, मुगें कांवड़ियों के पैरों में बंधे हुए घुंघरू की झनकार महौल को भक्तिमय बना रही है। शिवभक्त कांवड़ियों के जत्थे हर्षोल्लास के साथ गंगाघाट की ओर से कांवड़ लेकर आ एवं जा रहे हैं। भोले भक्तों की भगवान शंकर के प्रति अपार श्रद्धा देखने को मिल रही है।
सीतामढ़ी में भगवान शिव की बाराती में हाथी घोड़ा भूत बेताल भगवान शंकर मा पर्वती राधाकृष्ण जंगल में फंसा तारकासुर माखनचोर बालकृष्ण यशोदा भगवान शंकर द्वारा असुर वध भगवान श्री राम के सवारी जूठे बेर खाना भगवान विष्णु की कृष्ण गृहस्थी अपने भक्त जगजीत प्राण की रक्षा वासुदेव का बालकृष्ण को लेकर यमुना नदी पार कर ऐसे भव्य झांकियों लोगों को आकर्षण का केंद्र बना।
सीतामढ़ी में भगवान शिव की बाराती में हाथी घोड़ा भूत बेताल भगवान शंकर मा पर्वती राधाकृष्ण जंगल में फंसा तारकासुर माखनचोर बालकृष्ण यशोदा भगवान शंकर द्वारा असुर वध भगवान श्री राम के सवारी जूठे बेर खाना भगवान विष्णु की कृष्ण गृहस्थी अपने भक्त जगजीत प्राण की रक्षा वासुदेव का बालकृष्ण को लेकर यमुना नदी पार कर ऐसे भव्य झांकियों लोगों को आकर्षण का केंद्र बना।