मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। चर्चित आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में बिहार सरकार कृषि विभाग में विशेष सचिव विकास वैभव जी के द्वारा प्रारंभ किया गया यह प्रेरित कर बिहार अभियान के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर पटना के रविंद्र भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सोनपुर के चर्चित युवा युवराज सिंह को युवाओं का सम्मान से सम्मानित किया गया। राज सिंह युवराज सिंह और ऋतुराज सिंह ने मिलकर मैग्नेटर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनाई है जिसमें बिहार के हजारों युवाओं को रोजगार दिया है यह कंपनी अब बिहार से बाहर भी ख्याति अर्जित कर रही है रोजगार सृजन के क्षेत्र में इनका हम योगदान है इसी कारण इस वर्ष इन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने के बाद युवराज सिंह ने कहा कि सम्मान दायित्वों का बोध कराता है जितनी ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं और ईमानदारी के साथ कार्य करने की कोशिश करेंगे विदित हो कि युवराज सिंह सोनपुर के बरबटा निवासी राजा साहब के नाम से मशहूर स्वर्गीय लगन देव सिंह के पौत्र हैं। उनके चाचा ओम कुमार सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता सह वरीय अधिवक्ता है। युवराज सिंह को सम्मान मिलने पर राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन के सदस्य अनूप नारायण सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है तथा कहा है कि सारण के युवाओं ने यह दिखा दिया है कि वे राज्य का भाग्य और भविष्य बदल सकते हैं।