मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राएं अब बिहार के श्रेष्ठ शिक्षकों से मुजफ्फरपुर जिले में ही बीपीएससी यू पीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे।द ऑफिसर एकेडमी का खुला मुजफ्फरपुर में सेंटर,यूपीएससी और बीपीएससी की तैयारी कराएंगे देश के ख्याति प्राप्त शिक्षक। बिहार का नंबर वन यूपीएससी और बीपीएससी के कोचिंग संस्थान द ऑफिसर एकेडमी के मुजफ्फरपुर सेंटर का आज छाता चौक स्थित किशोर कॉम्प्लेक्स प्रथम तल हल्दीराम बिल्डिंग में शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मुजफ्फरपुर पूर्वी की एसडीओ मनीषा कुमारी,महुआ एसडीओ वंदना कुमारी,प्रिंस कुमार(श्रम प्रवतन पदाधिकारी, कटिहार) समेत कई गण्यमान्य जन उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए शशि शरण ने कहा कि अब मुजफ्फरपुर में द ऑफीसर्स एकेडमी की टीम छात्रों को बीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी कराएगी। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन व ऑनलाइन क्लास के माध्यम से छात्रों को उच्च स्तर की तैयारी कराई जाएगी।मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का केंद्र बिंदु है। उत्तर बिहार के कई जिलों के छात्र छात्रा यहां प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। उसी को ध्यान में रखकर पटना के बाद उनके संस्थान का यह ब्रांच खोला गया है। बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव जी के अभियान आइए प्रेरित करें बिहार अभियान के माध्यम से इस संस्थान ने वैभव 30 आभियान की शुरुआत की है जिसके माध्यम से बीपीएससी में 60 और यूपीएससी में 30 छात्रों को निशुल्क तैयारी करवाई जाएगी।