मिथिला हिन्दी न्यूज :- शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी आज दोपहर 3:00 ने पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार से परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के ऊपर मुख्यमंत्री सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर राय भी मौजूद हैं पिछले तीन सालों में 12वीं का रिजल्ट 78 फीसदी से 80 फीसदी तक ही आ रहा है। इससे 2017 और 2018 में नतीजे बहुत ही खराब रहे थे। 2017 में 35 फीसदी और 2018 में 52 फीसदी ही रिजल्ट गया था। दरअसल पचास फीसदी आब्जेक्टिव सवालों के कारण भी रिजल्ट में सुधार देखा गया है। अभी अभी इस नतीजे पर होने पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट coronavirusseb.in , allsarkariexam.Bihar.gov.in , allsarkariexam.com के अलावा लाइव allsarkariexam.com पर चेक कर सकते हैं