अपराध के खबरें

बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के द्वारा प्रारंभ आइए प्रेरित करें बिहार अभियान का प्रथम वार्षिक उत्सव मनाया गया

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। 22 मार्च बिहार दिवस के अवसर पर पटना के रविंद्र भवन सभागार में चर्चित आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव विकास वैभव के द्वारा स्थापित आइए प्रेरित करें बिहार अभियान का प्रथम वार्षिक उत्सव मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास वैभव ने की इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कुमार स्वयं प्रकाश अमिताभ ओझा ज्ञानेश्वर वात्सायन कन्हैया भेलारी ब्रजमोहन सिंह, कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर कुमार राहुल विकास शाही गजेंद्र यादव गुरु डॉक्टर एम रहमान, डॉ प्रीति वाला डॉक्टर सरिता मनजीत विशाल आलोक रंजन राहुल कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कई स्थापित नामों को सम्मानित किया गया सम्मान पाने वालों में मैथ के चर्चित गुरु आर एस राठौर, समाजसेवी दानिश मलिक आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर आरके सिंह वैभव 30 के शशि शरण, युवराज सिंह (मैग्नेटर इंफ्राटेक)वैभव हंड्रेड के सुधीर कुमार सिंह क्रैक जेईई पटना के विनय रंजन राजमणि, हरियाली मिशन नूरसराय बिहार शरीफ, सोशल मीडिया के क्षेत्र में हिमांशु हरी मनीष कश्यप, ऑक्सीजन मैन गौरव राय सई की रसोई की अमृता सिंह समेत कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मृदंगम द्वारा बिहार की लोक छटा पर लोक नृत्य सुर संग्राम फेम गायक आलोक पांडे गोपाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रभाकर कुमार राय के नेतृत्व में आइए प्रेरित करे बिहार अभियान का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया।अपने अध्यक्षीय भाषण में मुख्य अतिथि विकास वैभव ने कहा कि बिहार में बदलाव लाने के लिए हर एक बिहारी को संकल्पित होना पड़ेगा कोई अवतार नहीं होने वाला है चिंता नहीं चिंतन से एक बड़े बदलाव की तैयारी की जा सकती है आज आइए प्रेरित करें बिहार अभियान 38 जिलों में मजबूती के साथ खड़ा हो चुका है वह तमाम लोग जो बिहार में बड़े बदलाव के लिए कृत संकल्पित है इस अभियान से जुड़े हैं शिक्षा समता और उद्यमिता के क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी है। उन्होंने विस्तार से पिछले 1 वर्ष के दौरान आइए प्रेरित करें बिहार अभियान के द्वारा किए गए कार्यों पर भी प्रकाश डाला। बिहार के गौरवशाली अतीत पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह से पूरी दुनिया के लोग बिहार में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे किस तरह से बिहार में लोकतंत्र का जन्म हुआ। जब हमारा अतीत इतना समृद्ध था तो फिर क्या कुछ हुआ कि वर्तमान इतना भयावह हो गया।भविष्य कैसे बेहतर हो इसके लिए सभी को कृत संकल्पित होने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि जब जब बिहार जागा है तब तब नया इतिहास रचा गया है। कार्यक्रम को जी बिहार झारखंड के प्रमुख स्वयं प्रकाश एबीपी न्यूज़ के प्रकाश कुमार न्यूज़ एटिन के बिहार प्रमुख ब्रजमोहन सिंह वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर ने भी संबोधित किया। मंच संचालन फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य अनूप नारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में अभियान से जुड़े कौस्तुभ जी,अभिनंदन यादव, धनंजय कुमार सिन्हा कन्हैया भारद्वाज सतीश गांधी गौरव राज विकास कुमार केसरी नंदन आमिर अहमद पूर्णेन्दु कुमार अंकित कुमार प्रभाकर राय, मनजीत विशाल, विकी साहनी राजवर्धन कुमार, अखिलेश कुमार सिंह बरूण सिंह का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live