अपराध के खबरें

दो विदेशी महिला मधुबनी फुलपरास मे गिरफ्तार नेपाल के रास्ते जती उजबेकिस्तान

संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है मधुबनी जिले के अंतर्गत थाना पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से इंडो नेपाल सीमा में दो उज्बेकिस्तान की महिला के साथ एक स्थानीय नागरिक को बुधवार की रात गिरफ्तार किया। दोनों उज़्बेकिस्तान की है महिला भारतीय क्षेत्र से नेपाल जाने की फिराक में थी। महिला के पास से मिले पासपोर्ट के आधार उनकी पहचान बोजारोवा और सविरोवा के रूप में की गई है उसके साथ अंधरामठ थाना के धरहरवा गांव के विजय ठाकुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विदेशी महिलाओं के चित्र में आने की गुप्त सूचना मिली थी इसी आधार पर पुलिस ने एसएसबी को अलर्ट किया गया था पुलिस के मुताबिक महिलाएं भारतीय क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भ्रमण कर रही थी बुधवार को वहा से स्कॉर्पियो से नेपाल जाने की फिराक में थी। इसी क्रम में दूधेला के निकट उन्हें पकड़ लिया गया उनके पास नेपाल का विजा भी पुलिस ने बरामद किया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live