चकाई।चकाई से निर्दलीय विधायक व राज्य सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह पिछले दो दिनों से अपने क्षेत्र में है रविवार की सुबह उनके पैतृक आवास पकरी मे जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में लोग जुटे।इस अवसर पर क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए सुमित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता उनके परिवार का सदस्य है वे उसके सुख दुख के साथ भागी है चकाई की महान जनता ने उन्हें निर्दलीय विधानसभा भेजकर जो उनके ऊपर विश्वास जताया है उसका भी आजीवन ऋणी रहेंगे उन्होंने कहा कि सरकारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो आम आदमी को की जो योजनाएं हैं लोगों की जो समस्याएं हैं उसका त्वरित निदान किया जाए। रविवार को चकाई विधानसभा के सोनो प्रखंड में मंत्री सुमित कुमार सिंह के सम्मान में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।सोनो प्रखंड अंतर्गत बेलम्बा पंचायत के रक्त्तरोहिनियाँ ग्राम स्थित प्लस 2 उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में वे शामिल हुए। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरे लिए किसी सुखद एहसास से कम नहीं था कि जिस उच्च विद्यालय के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास मैंने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान किया था, उसी के प्रांगण में आज मुझे सम्मानित किया जा रहा था। यह बताता है कि अगर जन प्रतिनिधि अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करे, तो उन्हें जनता का प्रेम, स्नेह और सम्मान मिलता रहता है। इस तरह का सम्मान हमें ऊर्जा से भर देता है और एहसास दिलाता है कि आगे भी आपको उनकी सेवा पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करनी है।उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री के रूप में जो कुछ भी क्षेत्र के विकास के लिए संभव होगा वे करने से पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने चकाई को चंडीगढ़ बनाने के अपने वादे को दोहराया उन्होंने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में न्याय के साथ विकास की गति को कहीं भी अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा क्षेत्र की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं क्षेत्र में सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा और विकास के कार्यों में गति लाई गई है पूरे बिहार में सबसे ज्यादा ज्यादा विकास योजनाएं उनके विधानसभा चुनाव के बाद उनके ही क्षेत्र में चल रही है जो समय पर पूरी की जाएंगी।मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में हुनरमंद युवाओं को रोजगार उपलब्ध उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा उनके विभाग के तरफ से हुनरमंद युवाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है उन्होंने खुद पूरे बिहार के युवाओं से आग्रह किया है कि अगर किसी के पास कोई खास अविष्कार है तो वह उनसे सीधे मिलकर अपने अविष्कार के बारे में बता सकते हैं इसके लिए उनके विभाग के तरफ से ₹3 लाख के वजीफे का भी प्रावधान किया गया है।उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में एनडीए गठबंधन की लोकप्रिय सरकार है विकास के कार्यों से कभी समझौता नहीं किया जाएगा।निरंतर जनसंपर्क, जनसंवाद के साथ-साथ जनसमस्या का सहजता से निदान मेरी प्राथमिकता रहती है। इसलिए मैं जहां भी रहता हूं यह कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से चलता रहता है। पटना, जमुई, चकाई-सोनो या, पकरी स्थित पैतृक निवास पर रहूं, यह सिलसिला अनवरत चलता रहता है।
इसी सिलसिले में आज पकरी आवास पर चकाई विधानसभा,जमुई जिला सहित अंगप्रदेश से आये लोगों के जनसमस्याओं का निस्तारण किए।साथ ही विभिन्न हिस्सों से आये हुए नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से सुखद वार्ता हुई।इस अवसर पर चकाई के उपप्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह जी, गिद्धौर प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार यादव जी,अलीगंज के मुखिया जनार्दन यादव जी,शाहपुर के वार्ड पार्षद रामसरल यादव जी,हथिया(अलीगंज) के वार्ड नं 7 के वार्ड सदस्य कारू यादव जी,छाताकरम(सोनो) के वार्ड सदस्य पप्पू पण्डित जी,गन्दर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चंद्रकेस्वर राम जी,बाबूडीह के पंचायत समिति सदस्य ललन दास जी,लोहा के पंचायत समिति सदस्य रमेश टुड्डू जी, बलथर के पंचायत समिति सदस्य दिलीप राम जी,गोपालपुर के मुखिया प्रतिनिधि पुरुषोत्तम जी,गौरा के मुखिया गोरेलाल तांती जी,कोल्हुआ के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजदीप पासवान जी,पूर्णा खैरा के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि श्रीपति सिंह जी,शंभु रविदास जी,सोनो के प्रखंड उप प्रमुख मोहम्मद मासूम अहमद जी,ढोंढरी के पंचायत समिति सदस्य रियाज अंसारी जी,सारेबाद के मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल यादव जी,लाली लेवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव जी,मिसिर मनियड्डा के वार्ड सदस्य ज्वाला सिंह जी,हलसी के वार्ड नं13 के वार्ड सदस्य त्रिपुरारी सिंह जी,दौलतपुर के मुखिया प्रतिनिधि राहुल यादव जी,चकाई के पंचायत समिति प्रतिनिधि अमित तिवारी जी,माधोपुर के पंचायत समिति प्रतिनिधि दिनेश पासवान जी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।