अपराध के खबरें

तेजस्वी यादव ने सुधांशु रंजन के लिए किया जनसभा मांगा जनसमर्थन

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज मढ़ौरा।लालू यादव डिग्री कॉलेज मढ़ौरा में सारण स्थानीय निकाय प्राधिकार सीट से राजद उम्मीदवार सुधांशु रंजन के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सारण की धरती ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है उनके पिताजी लालू प्रसाद यादव की राजनीति की यात्रा भी सारण की धरती से ही प्रारंभ हुई जब कभी भी देश को नई दिशा और दशा देने की जरूरत हुई है सारण की मिट्टी ने आंदोलन का आगाज किया है सुधांशु रंजन पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है पार्टी के उम्मीदवार हैं और इनकी जीत बड़ा संदेश देगी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से पंचायत प्रतिनिधि राजद उम्मीदवार के प्रति एकजुट है एक बड़ा परिवर्तन करना चाहते हैं वह जीत में तब्दील होगा सभा में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से उन्होंने शपथ दिलाया कि वे किसी प्रलोभन में नहीं आएंगे और एकजुट होकर सुधांशु रंजन को प्रथम वरीयता का मत क्रमांक 2 पर देंगे सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या मैं सुधांशु रंजन को जीत का माला पहना दूं तो एक साथ हजारों आवाज आई हां तब नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने सुधांशु रंजन के गले में माला पहना दिया आयोजित कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय सोनपुर विधायक डॉक्टर रामानुजन प्रसाद विधायक छोटे लाल राय गरखा विधायक सुरेंद्र राम छपरा से पूर्व राजद विधायक रणधीर कुमार सिंह तरैया से राजद के प्रत्याशी रहे सिपाही लाल महतो बनियापुर से राजद विधायक केदारनाथ सिंह एकमा से राजद विधायक श्रीकांत यादव माझी से विधायक सत्येंद्र यादव मरहौरा से राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय मंच पर उपस्थित थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा सारण में सभी विरोधी नंबर दो की लड़ाई लड़ रहे है। राजद एकजुट है इस कारण से नंबर वन के पायदान पर है पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सुधांशु रंजन की जीत के लिए लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या हो रही है उनका कोई मान सम्मान नहीं है कोई भी सरकारी अधिकारी उनकी बातों को नहीं सुनता है महा जंगलराज की स्थिति है बिना घूस दिए हुए कोई काम नहीं होता हर योजना में भ्रष्टाचार है युवाओं को रोजगार नहीं है पलायन बढ़ता जा रहा है सत्ता में बने रहने के लिए ही लोगों को चिंता है आम आदमी की बात कौन करेगा। उन्होंने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी हैं। हम जात नहीं जमात की बात करते हैं हम बिहार में बड़े परिवर्तन की शुरुआत कर चुके हैं जहां भय भूख भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं किया जाएगा समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को भी उसका वाजिब हक दिलाया जाएगा दबे कुचले अल्पसंख्यक पिछड़ा गरीब सब को एक साथ लेकर चलने की ताकत राजद में है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी मैं सारण में जहां-जहां गया वहां के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया 10 में से 7 सीटों पर हमारे विधायक हैं। सभा में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आशीर्वाद स्वरुप सुधांशु रंजन को प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live