मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर प्रदेश का एग्जिट पोल आने के बाद से पहले सियासी रण दिलचस्प होगा । चुनाव जब था इस रण में अब भोजपुरी ट्रैक की एंट्री हो गई थी । भोजपुरी गानों के जरिए उत्तर प्रदेश की सियासत को एक अलग ही मोड़ दिया जा रहा था । दरअसल, कुछ दिन पहले गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन के 'यूपी में सब बा' गाने को सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिलीज किया था। इसके जवाब में भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा' गाना रिलीज करके प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। अब एग्जिट पोल ने उनके इस व्यंग पर करारा जवाब दिया है।मिथिला हिन्दी न्यूज के अनुमानित रिजल्ट के अनुसार 261 सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही है। समाजवादी पार्टी को 102-121 जबकि बीएसपी को 12, कांग्रेस 6 सीटों का अनुमान है। अन्य को 1-10 सीटें मिल सकती है।