अपराध के खबरें

नरहट मुखिया ने कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह



आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नरहट (नवादा): नरहट पंचायत के मुखिया एहतेशाम उर्फ गुड्डू  ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह तथा भोज भात का किया आयोजन । समर्थकों एवं जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया होली मिलन । उनके आवास पर आयोजित इस होली मिलन समारोह में उपस्थित बुद्धिजीवी तथा समारोह के मुख्य अतिथि उन्हें गुलाल लगाए तथा शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर संदेश देते मुखिया एहतेशाम कैशर उर्फ गुड्डू सभी लोगों की होली पर्व सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण महौल मे मनाने का शुभकामना देते हुए कहा आपने हमें जो आपने अपने पंचायत की जिम्मेवारी दिया है उसे बखूबी निर्वहन करूंगा। इसमें आपलोग हमें इसी तरह साथ देते रहे और हमें निर्देशित करते रहें । हम आपलोगों को साथ लेकर नरहट को एक आदर्श पंचायत बनाएंगे । उन्होनें कहा यह आपसी द्वेष एवं कटुता की भावना को त्याग कर भाईचारे को बनाएं रखने का त्यौहार है। इस तरह समारोह के दौरान यहां का माहौल काफी खुशनुमा रहा। होली मिलन समारोह में एहतेशाम
 ने कहा या पर्व बुराइयों पर अच्छाइयों को जीत का प्रतीक है। इस मौके हजारों की संख्या में बुद्धिजीवी  आदि मौजूद थे तथा सह भोज के आयोजन का लुफ्त उठाए ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live