मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है मधुबनी जिला से जहां खजौली थाना क्षेत्र के इनरवा पंचायत के बेहटा गांव में आपसी कलह से तंग आकर एक दंपति ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की देर रात की है मृतक की पहचान हरीनथ यादव के पुत्र राजू यादव एवं बहु रानी देवी के रूप में की गई। जानकारी के मुताबिक महिला इसी सप्ताह में बच्चे को जन्म देती है ग्रामीण के अनुसार दोनों के बीच आपसी मतभेद था। मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार को दोनों का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया वहीं गांव में मातम छाया हुआ है।