अनूप नारायण सिंह
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में सिक्किम की महामहिम राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद से राजभवन में मुलाक़ात किये एक्टर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ, साथ में थे भाजपा के शैलेश महाजन ।इस मुलाक़ात मे सिक्किम और बिहार के कला संस्कृति लोक संस्कृति पर चर्चा हुई । वहाँ के प्राकृतिक दृश्यों की चर्चा हुई। इस मुलाक़ात में महामहिम राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद जी ने गायत्री मंत्र की हिंदी रूपांतरण का अर्थ समझाया और उसकी एक प्रति हमें भेंट स्वरूप दिया दीप श्रेष्ठ को।दीप श्रेष्ठ ने कहॉ मेरे लिए अद्भुत पल था उन्होंने दीप श्रेष्ठ शैलेश महाजन को आशीर्वाद दिया भविष्य की उज्ज्वल कामना की ।