मिथिला हिन्दी न्यूज :- किसी ने सच ही कहा है जब इश्क परवान चढ़ता है तो किसी के बस में नहीं रहता। नाही उसे दुनिया की रूसवाईयों से डर लगता है और नाही मौत के आगोश से। प्यार में एक साथ जीने मरने की कहानी तो आपने अनगिनत सुनी होगी। आज भी इश्क में नाजीर पेशकश करने को दो प्रेमी जोड़े ने पहले मांग में सिंदूर भरा फिर दोनों ने कपड़े का फंदा बनाकर आम के पेड़ से लटक गए। प्रेमी के छोरे द्वारा खुदकुशी की सूचना मिलते ही आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक 22 साल की कृष्णा यादव का 18 साल की नीति से काफी सालों से फिल्म चल रहा था। लेकिन दोनों के परिजनों को यह मंजूर नहीं था कृष्णा की शादी इसी साल जनवरी में किसी और लड़की से कर दी गई है। इसके बावजूद युवक का अफेयर गांव की लड़की नीतू से चलता रहा शनिवार की बरसात दोनों घर से निकल गए थे फिर एक साथ की खुशी कर ली।