अनूप नारायण सिंह
पटना। बिहार दिवस के उपलक्ष में पटना स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के द्वारा लोक देशज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिहार की लोक संस्कृति की अनूठी छटा देखने को मिली कार्यक्रम में सुर संग्राम फेम आलोक पांडे गोपाल आलोक कुमार भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी इंदू सोनाली समेत कई दिग्गज कलाकार नजर आए।भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित बिहार दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पटना में "लोक देशज" कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन माननीय उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेनू देवी ने किया इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ संजय प्रकाश मयूख बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय जीवेश मिश्रा समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे। जिसमें पटना सिटी के कलाकारों ने बिहार गौरव गान से कार्यक्रम का शुभारंभ कर अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां दी, गायन प्रस्तुति- विनोद पंडित,मुकेश सिन्हा,काजल कुमारी, उर्वशी कुमारी शर्मा, उदयन शर्मा, सृष्टि संगीत, रंजीत रंजन सिंहा ने किया जो काफी प्रशंसनीय रहा। कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वरुण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में देशज कलाकारों को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच मिलना चाहिए बिहार के कलाकारों के अंदर प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। मंच संचालन बिहार सरकार से पुरस्कृत कलाकार शिवजी सिंह ने किया इस अवसर पर ओंकारानंद समेत कला संस्कृति प्रकोष्ठ के सभी प्रिय पदाधिकारी उपस्थित थे।