मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है। समाज कल्याण विभाग जिलों में विभिन्न पदों के लिए अगले माह वैकेंसी निकालने जा रहा है बिहार के तमाम जिलों में खाली पड़े पदों के अलावा 5 साल तक के लिए सीधी भर्ती के माध्यम से पैनल बनाया जाएगा। अगले 5 साल तक इस पैनल के आधार पर जिला में नियुक्ति की जाएगी। समाज कल्याण विभाग के आउटरीच वर्कर, काउंसलर पारा, मेडिकल स्टाफ हाउस, फादर हाउस, मदर अधीक्षक समेत तमाम पदों के लिए पैनल तैयार करेगा। यह पैनल अंकों के आधार पर निकाला जाएगा और इसमें किसी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। जिले में तैनाती के लिए विभाग ऑनलाइन वैकेंसी निकालेगा जिसे ऑनलाइन ही भरा जाएगा विभाग इसके बाद अंकपत्र के आधार पर साक्षात्कार लेगा और उसके बाद पैनल तैयार किया जाएगा। एक बार बनाया गया पैनल 5 साल तक प्रभावी रहेगा और कहीं भी सीट खाली होने पर प्राथमिकता के आधार पर पैनल में से ही नियुक्ति की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 2019 में करीब 1000 पदों पर सीधी भर्ती की गई थी अभी 1000 पदों के लिए वैकेंसी निकलने की तैयारी है उल्लेखनीय है कि सुबह के बाल संरक्षण इकाई सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित बालग्रह आदि में सभी पद खाली हैं जिन्हें इसी वैकेंसी के माध्यम से भरा जाना है।