मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर जिला से जहां मुसाफिर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में इंजीनियरिंग के एक छात्र को जहर खिलाकर हत्या की कर दी गई है। होली को लेकर छात्र अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस से समस्तीपुर उतरा था। लेकिन घर नहीं जा सका उसके मुंह में झाग निकल रहा था जिससे आशंका जताई जा रही है जहर खिला कर उसकी हत्या की गई है। इस मामले को देखते हुए मुसाफिर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्र आशीष कुमार शंकर महतो का पुत्र था इसी साल भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था जहां हो होली में घर लौटा था । परिजन का आरोप है रविवार शाम 7:00 बजे मोबाइल पर कॉल करके समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंचने की सूचना देते हुए कहा कि रास्ते में सारा पैसा खत्म हो गया है उसमें भाई से पैसा भेजने को कहा कुछ देर के बाद छात्र ने अपनी मां से ही बात की सुन बताया कि जल्दी घर आ रहा है लेकिन वह घर नहीं पहुंचा देर तक नहीं पहुंचने पर परिजन उसे खोजने लगा लेकिन पता नहीं चला बाद में सुबह करीब 9:00 बजे मोबाइल पर आशीष कुमार कैलाश लाश सड़क किनारे परी होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंचा तो लाश देखने को मिला इसके बाद इस मामले को पुलिस से अवगत कराया गया। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।