अपराध के खबरें

राजबंशी कल्याण परिषद द्वारा किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज कटिहार :-बलरामपुर बिधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बारसोई प्रखंड के अन्तर्गत एकशाला पंचायत के जफरपुर सामुदायिक भवन में राजवंशी कल्याण परिषद के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।समारोह में अतिथि के रूप में जगन्नाथ दास, अजय सिंह बोसन रहे। मंच संचालन प्रकाश कुमार दास ने किया। समारोह में अतिथि जगन्नाथ दास ने बताया कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारा प्रेम के प्रतीत है आपसी गिले- शिकवे भुलाकर एक सुत्र समाज में एक परिवार की तरह रहे और एक दुसरे को मदद करते हुए एक मिसाल के रूप में काम करें। इस दौरान सदस्यों ने एक -दुसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिला कर होली का त्यौहार आपसी प्रेम ओर भाईचारा के साथ मनाने का संदेश दिया । होली का त्यौहार प्रेम और भाईचारा प्रतीक है, इस त्यौहार को शांति सौहार्दपूर्ण के साथ मनाना चाहिए। तथा इसके साथ ही राजवंशी कल्याण परिषद द्वारा ही सदस्यता अभियान की शुरूआत की और विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। नये रणनीति पर भी चर्चा की। इस मोकै पर तारकेश्वर दास, फुलेश्वर दास ,मनोरंजन दास,प्रकाश कुमार दास, यमुना सिंह, पवन कुमार दास आदि उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live