मिथिला हिन्दी न्यूज :- दर्दनाक खबर आ रही है बिहार के गया जिला से जहां कच्ची दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं जानकारी के मुताबिक जब बच्चे सड़क के किनारे खेल रहे थे तभी अचानक कच्ची दीवार गिर गई और उसने दबने से तीन की मौत हो गई। वही तीन की हालत गंभीर बनी हुई है घटना की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी पहुंचकर मामले की जानकारी ली वहीं जिलाधिकारी ने मृतकों के आश्रितों को 44 लाख रुपए मुआवजा दी जाने की घोषणा की।