मिथिला हिन्दी न्यूज :- औरंगाबाद की रामायणी राय 487 अंक पाकर स्टेट टॉपर बनी हैं जबकि नवादा की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर 486 अंक पाकर संयुक्त रूप से राज्य में दुसरे स्थान पर हैं।मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। रामायणी राय 487 (97.4%) अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं। वहीं दूसरे नंबर दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रहे, जिसमें सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने 486 (97.2%) अंक हासिल किया हैं। वहीं तीसरे नंबर पर प्रज्ञा कुमारी रहीं, इन्हें 485 अंक मिले हैं।बता दें कि इस बार परीक्षा में कुल 16,11,099 छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 8,20,179 परीक्षार्थी छात्र और 7,90,290 परीक्षार्थी छात्राएं थीं. इनमें से कुल 4,24,597 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि 5,10,411 परीक्षार्थी दूसरे श्रेणी और 3,47,637 विद्यार्थी तीसरे श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं बता दें कि टॉप 5 में 8 विद्यार्थी शामिल हैं और टॉप 10 में 39 विद्यार्थी शामिल हैं.
यहां देखें रिजल्ट
दसवीं परीक्षा के परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर देखा जा सकता है. इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. इसके लिए BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर भेज दें.
इस वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं - biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in रिजल्ट जारी होते ही हेवी ट्रैफिक के कारण कई बार वेबसाइट धीमी काम करती है. ऐसे में परेशान न हों और कुछ देर बाद कोशिश करें.