लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावत को देखते हुए उन्हें एम्स भेजने का फैसला लिया गया है. बता दें कि डोरंडा कोषागार से करीब 139.35 करोड़ अवैध निकासी के मामले में रांची के सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था और पांच साल की सजा सुनाई थी
कई बीमारियों से ग्रसित हैं लालू
बता दें कि लालू प्रसाद यादव पहले भी रिम्स में इलाज करा चुके हैं. वहीं, इसके पहले भी रिम्स के चिकित्सकों ने उन्हें एम्स भेजा है. डॉक्टरों की मानें तो लालू प्रसाद यादव मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, हृदयरोग, किडनी के विभिन्न प्रकार की समस्याएं, दांत में परेशानी, दाहिने कंधे की हड्डी में परेशानी, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत से जूझ रहे।