मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है छपरा से जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप के हत्यारों के भय दिखाते हुए करीब एक करोड़ पर का जेवरात लूट लिए। कारी के मुताबिक काफी बाजार के पीएम ज्वेलर्स शॉप के करीब आधा दर्जन अपराधियों मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे हैं दुकान में घुसते ही अपराधियों ने स्टाफ को बंदूक के नोक पर लेते हुए हाथ खड़ा करने को कहा और दुकान के अंदर काउंटर में रखे गए डायमंड और सोने के गहने को एक झोली में भरकर अपराधी फरार हो गए। जैसी घटना की जानकारी मिली पुलिस को एसआईटी टीम और एसपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और दुकान के मालिक से पूरी घटना की जानकारी ली इस मामले को लेकर हर एंगल से देखा जा रहा है कि अपराधी किस दिशा से आया था और कैसे भागा कैसे लूट की थी बड़ी घटना हो गई।