मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार की राजनीति में परी बदलाव के संकेत नजर आ रहा है सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़कर राज्यसभा जा सकते है. इसके साथ ही यह भी खबर है कि उन्हें उप राष्ट्रपति भी बनाया जा सकता है। ऐसे में भाजपा नेताओं की ओर से रह-रहकर मुख्यमंत्री के पद पर दावे की बातें सामने आती रही है. साथ ही JDU के खाते से दो उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. गौरतलब है कि इस वक्त जेडीयू के नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और भाजपा के दो उप मुख्यमंत्री है. बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। विपक्ष नीतीश सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। शराबबंदी और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार नीतीश कुमार को भाजपा के साथ-साथ विपक्षी दलों की भी आलोचना झेलनी पड़ रही है। यही कारण है कि स्थिति को भांपते हुए भाजपा बिहार में अपना सीएम बनाने की जुगत में लग गई है। वर्तमान में देखें तो बिहार में भाजपा की कई बड़ी बैठक लगातार देखने को भी मिल रही है। भाजपा का प्लान यह है कि अगर नीतीश कुमार बिहार छोड़कर दिल्ली की राजनीति में जाते हैं, ऐसे में राज्य में वह अपना मुख्यमंत्री बनाएगी। 2020 के विधानसभा चुनाव में 74 सीटें जीतने के बावजूद भी भाजपा ने 43 सीटों पर जीत हासिल करने वाली जदयू के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने दिया। हालांकि अब वीआईपी पार्टी के भी तीन विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। ऐसे में उसकी संख्या 77 हो गई है और वह बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।