मिथिला हिन्दी न्यूज :- हौसला बुलंद हो मन में कुछ गुजरने की चाहत होती शान के लिए कोई भी चीज असंभव नहीं है कुछ ऐसा ही कर दिया है नालंदा जेल में बंद सूरज कुमार ने जेल में रहते हुए आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर की परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है। सूरज चैन की परीक्षा पूरे भारत में 54 वां रैंक हासिल किया है सूरज आईआईटी रुड़की में दाखिल लेकर मास्टर डिग्री कोर्स करेगा। सूरत की सफलता के पीछे नालंदा जेल के अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडे की अहम भूमिका रही है। जेल के भीतर ही परीक्षा की तैयारी करने के लिए सूरज को किताबें और रोड समेत अन्य मैट्रियल उपलब्ध करा दिए। जानकारी के मुताबिक सूरज वारिसलीगंज के कि निवासी अर्जुन यादव का बेटा है। गांव में नाली विवाद को लेकर मारपीट हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में सूरज को नामजद बना दिया गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूरज को 19 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। ऐसे ही परिवार को पता चला कि सूरज ने जेल में आईआईटी जैम में सफलता हासिल की उसके बाद सब खुश दिखाई दिए हैं।